मिजोरम की रहने वाली 4 साल की एस्थर हेमटे (Esther Hnamte) अपने गाने को लेकर सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह देशभक्ति सॉन्ग 'मां तुझे सलाम' गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. एस्थर हेमटे के गाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा तक ने तारीफ की है.
#EstherHnamte #MaaTujheSalam #PmModi #ViralVideo